नई दिल्ली : अब यह बात जगजाहिर हो गई है कि मोटोरोला का बहुचर्चित हैंडसेट दरअसल गूगल का नया नेक्सस स्मार्टफोन है. इसका कोडनेम 'शामु' रखा गया है. शामु के तमाम फीचर और खास बातों को देखने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि यह नेक्सस 6 फोन है. बताया जा रहा है कि इसका स्क्रीन 5.2 इंच का क्वॉड हाई डेफिनिशन डिस्पले होगा. यह क्वॉड कोर 2.7 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर से लैस होगा. इसका रैम 3जीबी का होगा और यह ऐंड्रॉयड एल पर आधारित होगा. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा पिछले हिस्से में होगा जबकि फ्रंट में 2.1 मेगापिक्सल. इसका कैमरा बेहतरीन है और प्रति सेकेंड 714 फ्रेम बना सकेगा. इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर भी होगा. कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 31 अक्टूबर को लॉन्च होगा.
गूगल Nexus 6 के तमाम फीचर लीक, अक्टूबर में लॉन्चिंग
आपके विचार
पाठको की राय