काहिरा : एक भारतीय कंपनी को मिस्र में बिजली के क्षेत्र में वर्ल्ड बैंक से वित्त पोषित परियोजना के लिए 1.4 करोड़ डॉलर का ठेका हासिल किया है. मिस्र में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने कहा, ‘हमें खुशी है कि डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स को मिस्र के बिजली क्षेत्र में वर्ल्ड बैंक की एक परियोजना से संबंधित एक अन्य महत्वपूर्ण निविदा मिली है.’ डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के साथ अनुबंधपत्र पर हस्ताक्षर होने के बाद मिस्र के बिजली मंत्री मोहम्मद शाकेर के साथ भेंट के पश्चात राजदूत ने यह टिप्पणी की.