जबलपुर। नगर निगम के जोन-9 में पदस्थ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संतोष यादव को लोकायुक्त ने चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कुसुम राजपूत ने परिवार सहायता राशि के लिए जोन कार्यालय में आवेदन किया था। जिसके बदले में संतोष यादव ने महिला से चार हजार रुपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत महिला ने लोकायुक्त से कर दी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त ने जोन कार्यालय में रिश्वतखोर को धरदबोचा।