भोपाल। प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के बाद मालवा और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश अच्छी हो रही है। शेष हिस्सों में फौहारों के बीच मौसम ठंडा बना हुआ है। आने वाले 24 घंटे में भोपाल, सागर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल के अधिकांश हिस्सों में गरज चमक के साथ बादलों के बरसने की संभवना है।
मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश जावरा में रिकॉर्ड की गई, जहां 86 सेंटीमीटर बारिश हुई। जबलपुर में 21 सेंटीमीटर, भोपाल में 1.2 सेंटीमीटर, इंदौर में 5.6 सेंटीमीटर और ग्वालियर में 11.3 सेंटीमीटर बारिश हुई है।
सैलाना में 24 घंटे के भीतर 82 सेंटीमीटर, भाभरा में 71 सेंटीमीटर, सीधी में 55 सेंटीमीटर, आगर में 61 सेंटीमीटर, थांदला व संबलगढ़ में 49-49 सेंटीमीटर, सुवासरा में 46 सेंटीमीटर, तेंदूखेड़ा में 45 सेंटीमीटर, गंधवानी में 43 सेंटीमीटर, ईसागढ़ में 41 सेंटीमीटर, गाड़रवारा व जोबट में -37-37 सेंटीमीटर, झाबुआ में 35, गोटेगांव व आलीराजपुर में 33-33 सेंटीमीटर, गरोठ में 32 सेंटीमीटर, खजुराहो, रतलाम व नालछा में 31-31 सेंटीमीटर, पेटलावद में 29 सेंटीमीटर, पिछोर में 28 सेंटीमीटर, गुना में 26 सेंटीमीटर, मंदसौर में 24 सेंटीमीटर, गंजबासौदा में 21 सेंटीमीटर, नीमच व कोलारस में 20-20 सेंटीमीटर, चांचौड़ा में 19 सेंटीमीटर, धार में 18 सेंटीमीटर, कुक्षी में 17 सेंटीमीटर, मुरैना, राजगढ़ व उज्जैन में 15-15 सेंटीमीटर, बागली, पचमढ़ी, भिंड, अशोकनगर व सिरोंज में 14-14 सेंटीमीटर बारिश हुई है।
सुबह से ही ठंडी हवाओं का दौर, बादल की आवाजाही
आपके विचार
पाठको की राय