जयपुर: आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर पैदा विवाद के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 26 जून से निर्धारित लंदन दौरा रद्द हो गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार दिल्ली में 27 जून को होने वाली नीति आयोग की बैठक के कारण मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की विदेश यात्रा रद्द हो गई है।

उन्होने बताया कि राजे के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल 26 जून को लंदन जाने वाला था। राजे ने अपना यह विदेश दौरा 27 जून को नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक के कारण रद्द कर दिया।