लातेहार/झारखंड : संदिग्ध माआवोदियों ने मंगलवार शाम लातेहार जिले में एक हिस्से में रेल की पटरी बम से उड़ा दी जिससे पलामू एक्सप्रेस पटरी से उतरी गई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
भाकपा (माओवादी) ने नौ जून को पलामू जिले के उसके कार्यकर्ताओं को मार गिराने के विरोध में बिहार और झारखंड में आज 24 घंटे का बंद आहूत किया है। धनबाद संभाग के संभागीय वाणिज्य प्रबंधक दयानंद ने बताया कि बम विस्फोट के कारण पटरी का करीब आठ मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और घटना स्थल के लिए एक राहत ट्रेन रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि चालक के विस्फोट की आवाज सुनने के बाद ट्रेन की गति धीमी कर दी थी। इस बीच, पुलिस ने बताया कि उन्होंने रेलवे पटरियों के आसपास सतर्कता बढ़ा दी है।