भोपाल : मॉनसून ने सोमवार को भोपाल दस्तक दे दी। करीब डेढ घंटे तक शहर में झमाझम बारिश जारी रही। बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक भी थम गया। वहीं कई इलाकों में सड़कों, नालों और नालियों में लबालब पानी भर गया। बारिश के चलते कई जगह पेड़ गिरे तो कहीं दीवार भी गिरी है।

यहां भरा पानी

7नंबर बस स्टॉप, जेल रोड, रचना नगर अंडरब्रिज, ज्योति टाकीज चौराहा,हबीबगंज अंडरब्रिज, बोर्ड आफिस चौराहा, झरनेश्वर हनुमान मंदिर, अशोका गार्डन सहित नये-पुराने भोपाल के कई इलाकों में पानी भरने के अलावा नालों की गंदगी सड़क पर आई।

पूरे प्रदेश में सामान्य से 32 फीसदी ज्यादा बारिश

मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉ अनुपम काश्यपि ने सोमवार दोपहर डेढ़ बजे मॉनसून के भोपाल और जबलपुर में आने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मानसून की उत्तरी सीमा भोपाल, रतलाम, सीहोर और रायसेन से होती हुई तेंदूखेड़ा, जबलपुर, डिंडोरी व अनूपपुर तक पहुंच गई है। मॉनसून तीन- चार दिन में पूरे मध्य प्रदेश को कवर कर लेगा। पिछले साल भोपाल में मॉनसून 7 जुलाई को आया था।
मौसम केंद्र के निदेशक अनुपम काश्यपि ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम उड़ीसा आ गया है। सोमवार को इसके आगे बढ़ते ही प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अरब सागर में भी एक सिस्टम बना हुआ है।

निचली बस्तियों और घरों में घुसा पानी

राजधानी रायपुर में बारिश के कारण निचली बस्तियों और लोगों के घरों में पानी भर गया। हांलाकि अभी बारिश रुक गई है लेकिन पानी नहीं निकल पा रहा है। महापौर प्रमोद दुबे अपनी टीम के साथ उन बस्तियों का दौरा किया है।