काबुल: अफगानिस्तान के काबुल में आज (सोमवार) संसद पर आतंकी हमला हो गया है। शक्तिशाली विस्फोट से अफगान संसद दहल उठी और अफरा-तफरी मच गई। सांसद सुरक्षित स्थान की ओर भागते देखे गए। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह धमाका उस वक्त हुआ जब रक्षा मंत्री पद के लिए अफगान राष्ट्रपति की ओर से नामांकित किए गए व्यक्ति को संसद में परिचय देना था।
लाइव अपडेट
* हमले पर अगानिस्तान सरकार का पहला बयान, हालात काबू में है
* काबुल पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल्ला करीमी ने बताया, हमनें विस्फोट की आवाज सुनी है। हम मौके पर पहुंच रहे हैं। आतंकवादियों ने अप्रैल के आखिर में राष्ट्रव्यापी स्तर पर हमले शुरू किए थे। उन्होंने सरकार और विदेशी स्थानों को निशाना बनाया है।
* सांसदों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
* सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके का घेरा
* आतंकियों से संसद परिसर में 9 धमाके किये
* आतंकियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक
* तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने ट्वीट किया, कई मुजाहिदीन संसद की इमारत में दाखिल हो गए हैं। भीषण संघर्ष चल रहा ह। उसने कहा, हमला उस वक्त किया गया जब रक्षा मंत्री की ओर से परिचय दिया जा रहा था। अधिकारियों ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि तालिबान चरमपंथियों ने संसद भवन के सुरक्षा में सेंध लगा दी है। हताहतों को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं हैं।
* तालिबान ने संसद पर हमले की जिम्मेदारी ली
* अफगानिस्तान गृह मंत्रालय ने हमले की पुष्टि की
* निचली सदन को उड़ाने की खबर
* संसद ने निचले संदन में हमलावर घुसे
* कई अफगान सांसदों के घायल होने की खबर
* फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
* संसद के अंदर से धमाके की आवाजें आईं
* संसद के अंदर धुआं भर गया है
* सूत्रों ने बताया कि संसद के पास 6 धमाके सुने गए। गोलीबारी जारी है। हमले को किसने अंजाम दिया है अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है।
अफगानिस्तान की संसद पर आतंकी हमला, तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी
आपके विचार
पाठको की राय