नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। रालोसपा की यहां दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवराज सिंह ने कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया जिसे सर्वसमति से पारित कर दिया गया । साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी 67 विधानसभा की सीटों पर उमीदवार खड़ा करेगी।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी 120 सीटों पर विधानसभा सम्मेलन आयोजित कर लोगों के बीच में अपनी पैठ को पहले से और मजबूत करेगी। बैठक में यह कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2010 के विधानसभा के चुनाव में जितनी सीटों पर चुनाव लड़ी थी उतनी ही सीटों पर उसे इस बार भी चुनाव लडऩा चाहिए क्योंकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भाजपा. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और रालोसपा के साथ ही कुछ अन्य दलों के आने की भी संभावना है ।
रालोसपा ने कुशवाहा को CM पद का उम्मीदवार घोषित किया
आपके विचार
पाठको की राय