साउथ अभिनेता और निर्माता विजय बाबू की के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न मामले में केरल हाईकोर्ट के द्वारा उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई है। इससे पहले, वकील ने अदालत के समक्ष विजय बाबू की वापसी का टिकट पेश किया था, जो दुबई से सोमवार के लिए था। लेकिन तब लंबित अग्रिम जमानत के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। फिलहाल रिपोर्ट के मुताबिक, अग्रिम जमानत मिलने के बाद अब अभिनेता एक जून को दुबई से भारत वापस लौटेंगे।
इससे पहले विजय बाबू पर कोच्चि पुलिस के द्वारा लुकआउट सर्कुलर (जिसके फरार होने की आशंका हो उसके लिए जारी किया जाने वाला नोटिस) जारी किया गया था और इसके बाद उन्हें चेतावनी भी दी गई थी कि अगर वह भारत नहीं लौटते हैं तो उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा सकता है। अभिनेता विजय बाबू पर उनके प्रोडक्श हाउस की एक महिला का यौन उत्पीड़न करने और फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान सबके सामने उजागर करने का आरोप था। इस मामले में विजय बाबू ने अग्रिम जमानत के लिए केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।