भोपाल। शहर के पास स्थित रातीबड़ थाने के कुशलपुरा टेकरी के पास बने डैम के किनारे पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का नरकंकाल बरामद किया है। कंकाल मिलने की सूचना से हंडकप मच गया। तुरंत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को बरामद कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस ने बताया कि मछली पालन संघ के अध्यक्ष डालचंद कुशवाह ने पुलिस को कुशलपुरा टेकरी के पास डैम किनारे अज्ञात नरकंकाल पडे होने की खबर दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो कंकाल का मुंड और धड़ अलग अलग था। अफसरो का कहना है कि मेडिकल रिर्पोट आने पर ही यह साफ हो सकेगा की कंकाल कितने समय पहले का है, ओर वो पुरुष का है या महिला का। हालांकि पुलिस राजधानी के थानो मे दर्ज गुम इंसानो के प्रकरणो को खंगालने मे जुट गई है, साथ ही इसकी सूचना आसपास के जिलों की पुलिस को भी भेज दी गई है।
रातीबढ इलाके मे मिला महीनो पुराना कंकाल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय