नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजपथ पर योग दिवस समारोह में भाग लेते समय एक स्वयंसेवक के साथ ‘सैल्फी’ खिंचाने से इंकार कर दिया।
समारोह में लोगों को सम्बोधित करने के बाद मोदी मंच से नीचे आ गए और आसन करने के लिए 35 हजार से अधिक लोगों में शामिल हो गए। जैसे ही प्रधानमंत्री योग करने के लिए अगली पंक्ति में शामिल हुए तो एक युवा महिला, जो स्वयंसेवक का बैज लगाए हुए थी, ने उनसे सैल्फी ङ्क्षखचाने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़ कर नम्रतापूर्व महिला को इंकार कर दिया।