बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक पत्रकार को अगवा कर जिंदा जलाकर मारने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शव महाराष्ट्र के वर्धा जिले के जंगल से बरामद हुआ। पुलिस इसे आपसी रंजिश का नतीजा मानकर चल रही है। मृत पत्रकार के खिलाफ भी करीब 13 केस पुलिस की फाइलों में दर्ज हैं। फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी फरार है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जबकि उत्तर प्रदेश में भी हाल ही में एक पत्रकार की हत्या की खबर सुर्खियों में है और जहां आरोप राज्य सरकार के एक मंत्री पर लगे हैं।

पुलिस के अनुसार, जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कटंगी क्षेत्र से पत्रकार संदीप कोठारी (28) का कार सवार बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम अपहरण कर लिया था। उस दौरान संदीप एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। बदमाशों ने उनके मित्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और संदीप को लेकर फरार हो गए। बालाघाट रेंज के पुलिस आईजी डी.सी. सागर ने सोमवार को बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही तलाशी अभियान तेज कर दिया गया था। दो संदिग्धों-विशाल तांडी और ब्रजेश डहरवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने संदीप को जिंदा जला देने की जानकारी दी।

वर्धा पुलिस को उनका अधजला शव शनिवार को रेलवे पटरी के पास से बरामद हुआ। उन्होंने इसे अज्ञात शव के रूप में दर्ज किया था। बालाघाट पुलिस सोमवार को शव लेकर पत्रकार के घर पहुंच गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि संदीप 3 साल पहले एक अखबार में पत्रकार थे। फिलहाल वह फ्रीलांसिंग कर रहे थे। हत्या के आरोपियों के चिटफंड औ खनन सहित अन्य कारोबार हैं। संदीप आरोपियों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में लगातार लिखते आ रहे थे। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी अब भी फरार है। कुछ वर्ष पहले दोनों पक्षों के बीच खबर लिखने को लेकर विवाद हुआ था। पत्रकार के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे।