श्रीनगर: कश्मीर के कुलगाम जिले में बीती रात मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और इस दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई वहीं सेना के दो जवान घायल हो गए। नागरिक की मौत के बाद स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में जांच की जा रही है।
सूत्रों ने कहा कि जब आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ चल रही थी उसी समय रेडवानी बाला इलाके में प्रदर्शन होने लगा। प्रदर्शन के दौरान युवक ने भी पत्थर फेंके थे। मुठभेड़ खत्म हो गई है लेकिन सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प आखिरी खबर आने तक जारी थी।