बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Chakda Xpress को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। इतना ही नहीं, अनुष्का ने फिल्म Chakda Xpress की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में अनुष्का, भारत की तेज गेंदबाज झूलन देवी का किरदार निभा रही हैं। बता दें, अनुष्का इस फिल्म के जरिए काफी समय बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। वह आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में नजर आई थीं। हालांकि वह अपने प्रोडक्शन हाउस के तले कई फिल्में और सीरीज प्रोड्यूस कर रही थीं।अपनी बेटी को जन्म देने के बाद यह उनकी पहली फिल्म होगी। वहीं, फैंस को भी अनुष्का की वापसी और उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि यह फिल्म एक क्रिकेटर पर आधारित है तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक तोहफा होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुष्का इस फिल्म की शूटिंग के लिए 30 दिनों तक यूके में रहेंगी।
अनुष्का शर्मा ने शुरू की फिल्म Chakda Xpress की शूटिंग
आपके विचार
पाठको की राय