दतिया । दतिया कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ क्लर्क देवेंद्र मुडि़या के घर पर लोकायुक्त टीम ने सोमवार सुबह छापा मारा है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में की है। लोकायुक्त की कार्रवाई अभी जारी है। साथ ही लोकायुक्त टीम ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि क्लर्क के घर से क्या क्या मिला है। लोकायुक्त ग्वालियर की टीम सोमवार सुबह करीब पांच बजे दतिया पहुंची और कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ क्लर्क देवेंद्र कुमार मुडि़या के घर पर छापा मारा। इस दौरान लोकायुक्त टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थे। लोकायुक्त टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की है। मौके से लोकायुक्त टीम ने संपत्तियों के दस्तावेज सहित नगदी व गहने आदि जप्त किए हैं। हालांकि अभी टीम ने कोई जानकारी नहीं दी है।
दतिया कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ क्लर्क देवेंद्र मुडि़या के घर पर लोकायुक्त छापा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय