रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मैच के दौरान बॉलीवुड के कई स्टार नजर आए। इस शानदार मैच में सुपरस्टार अक्षय कुमार भी स्टेडियम में मौजूद थे और आईपीएल फाइनल 2022 के मैच के दौरान वो फैन्स की तरफ हाथ हिलाते हुए दिखे। उनके अलावा, रणवीर सिंह और प्रसिद्ध भारतीय फिल्म संगीतकार एआर रहमान भी स्टेडियम में देखे गए। इसके साथ ही बिजनेसमैन गौतम अडानी, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, बीसीसीआई सचिव जय शाह, आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल के अलावा कई अन्य हस्तियां भी इस दौरान मौजूद रहीं।आईपीएल 2022 के फाइनल मैच से पहले एक शानदार समापन समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह, गायक एआर रहमान सहित कई अन्य सितारों ने भी मंच पर अपना जलवा बिखेरा। समारोह की शुरुआत रणवीर सिंह की शानदार परफॉर्मेंस से हुई। रणवीर ने अपनी फिल्म '83' के गाने पर बेहतरीन परफॉर्म किया। फैंस भी उनकी परफॉर्मेंस का जमकर लुत्फ उठाते नजर आए। वहीं, दिग्गज सिंगर और कम्पोजर एआर रहमान ने भी अपने गाए और कंपोज किए गए कई गानों पर परफॉर्म किया। इस दौरान उनके साथ मोहित चौहान और नीति मोहन के अलावा कई सिंगर मौजूद थे।
अक्षय कुमार को स्टेडियम में देख झूम उठे फैन्स
आपके विचार
पाठको की राय