रूसी हमले के बाद से यूक्रेन की बड़ी आबादी में मारी गई है। रूसी हमले की इस आग में अब आम नागरिकों ही नहीं बल्कि स्पोर्ट्स पर्सन भी मारे जा रहे हैं। यूक्रेन के यूथ और स्पोर्ट्स मिनिस्टर वादिम गुटज़ितो ने रविवार को कहा- ‘हमारी धरती को रूस से बचाते हुए हमने 50 से ज्यादा एथलीट शहीद हो गए हैं।’गुटज़ितो ने अपने बयान में आगे कहा-मरने वाले सभी एथलीट यूक्रेन के लिए अलग-अलग स्पोर्ट्स खेलते थे। जिनमें से कई इंटरनेशनल लेवल पर यूक्रेन के लिए खेल चुके थे। इन खिलाड़ियों की मौत के बावजूद आज भी कई एथलीट सेना में काम कर रहे हैं। हम हर एक एथलीट की शहादत को नमन करते और उनकी आत्मा की शांति के प्रार्थना करते हैं।
खिलाड़ियों की शहादत के बाद भी दूसरे एथलीट का हौसला कम नहीं हुई है। गुटज़ितो ने बताया कि कई खिलाड़ी अभी सेना में काम कर रहे हैं। साथ ही इंटरनेशनल लेवल कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं। आज अधिकतर खेलों में ट्रेनिंग के लिए कोई खास सुविधा नहीं रह गई है। लेकिन फिर भी हमारे खिलाड़ी जी जान से यूरोपीय चैंपियनशिप और ओलिंपिक 2024 की तैयारी में जुटे हुए हैं। 24 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद दुनिया ने यूक्रेन में तबाही का ऐसा मंजर शुरू किया जिसे देख दुनिया को विश्वयुद्ध से फैली तबाही याद आने लगी।