जर्मनी में वेस्ट मैनेजमेंट दुनिया में सबसे प्रभावी माना जाता है। इसको देखते हुए भारत और जर्मनी के बीच वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर एमओयू पहले ही साइन हुए हैं। यूपी के शहरों और गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जर्मनी की उन्नत तकनीक का सहारा लिया जाएगा। इसके लिए कानपुर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को आठ दिवसीय जर्मनी दौरे के लिए चुना गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि शहरों में कूड़े का प्रबंधन और गंगा के जरिए प्रशांत महासागर में जा रही गंदगी को रोकने के विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए 29 मई को एक प्रतिनिधिमंडल जर्मनी जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में सबसे कम उम्र के अधिकारी के तौर पर नगर आयुक्त को चुना गया है। वे म्यूनिख में तीन दिनों के लिए लगने वाले प्रमुख व्यापार मेले में एक पैनल चर्चा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।
इंडो-जर्मन संयुक्त को-ऑपरेशन के तहत जर्मनी में 'IFAT ट्रेड फेयर एंड साइट विजिट टू वेस्ट मैनेजमेंट फैसिलिटीज इन जर्मनी' का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उन्नत तकनीक से कैसे घरों और इंडस्ट्री से निकलने वाले वेस्ट को नष्ट किया जाता है और क्या-क्या बाय प्रोडक्ट बनाए जा सकते हैं। इन सभी तकनीकी पहलुओं को समझेंगे। जरूरत पड़ने पर नई तकनीक को यूपी में भी लागू किया जाएगा।