शिमला: पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने अंततराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिमाचल में योगा किया।


जानकारी के मुताबिक राज्य में भाजपा के प्रवक्ता गणेश दत्त ने बताया कि पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी शाम पालमपुर पहुंचे जबकि ईरानी देर शाम यहां पहुंची। बताया जा रहा है कि चौरा मैदान (अंबेडकर चौक) के योग शिविर में भाग लेने के बाद वह तुरंत दिल्ली लौट जाएंगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्र के निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।


राज्य केे जिला आयुर्वेदिक अधिकारियों को स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, आम लोगों, योग संस्थानों, पुलिसकर्मियों, एनसीसी कैडटों, एनएसएस और युवा केन्द्रों की भागीदारी से योग दिवस का आयोजन करनेे को कहा गया है। आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होप्योपैथी (आयुष) विभाग, पतंजलि योग पीठ और मानस कल्याण बुधेश सोसायटी के साथ मिलकर सुबह साढ़े 6 बजे से साढ़े 7 बजे के बीच चौरा मैदान में योग शिविर का आयोजन किया।