नई दिल्ली: आज पूरा देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को योगउत्सव के तौर पर मना रहा है। पटना, करनाल, शिमला, अहमदाबाद में बड़ी हस्तियों ने योग किया। वहीं दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 35 हजार के करीब लोगों के साथ योग में हिस्सा लिया।

योगगुरु बाबा रामदेव ने इस मौके पर कहा कि भारतीय इतिहास में आज सुनहरा दिन है। गत शनिवार को रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोगों को एकजुट करने के प्रयास की काफी प्रशंसा की थी।