नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवादियों के पास ज्ञान की कोई कमी नहीं है और वे ज्ञानी भी हैं। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें समाज में रचनात्मक कार्य की दिशा में अपने ज्ञान का इस्तेमाल करने के लिए योग करना चाहिए।
योग के लाभ को सांझा करने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि यह मानव व्यक्तित्व के समग्र और समन्वित विकास में मदद करेगा।