शुरुआती कारोबार से ही बाजार में बढ़त जारी है। सुबह 11.50 बजे तक 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 27,316 पर कारोबार कर रहा है जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ 8,225 पर कारोबार कर रहा है। बेंचमार्क सूचकांक के अनुसार कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, एचडीएफसी और आरआईएल में तेज लिवाली के चलते बाजार प्रभावित हो रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती दर्ज की जा रही है। बीएसई में अधिकतर सूचकांक 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज कर रहे हैं। ऑयल ऐंड गैस और मेटल सूचकांक 1.06 फीसदी की बढ़त दर्ज कर रहे हैं। मेटल शेयरों में हिंडाल्को 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज कर रहा है। वहीं टाटा स्टील भी 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं एल ऐंड टी भी 1 फीसदी की बढ़त दर्ज कर रहा है। आरआईएल भी 1.3 फीसदी की बढ़त दर्ज कर रहा हैं। एफएमसीजी में एचयूएल 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में एम ऐंड एम, ओएनजीसी, विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प 1.5 से 3 फीसदी की बढ़त दर्ज कर रहे हैं जबकि टाटा मोटर्स 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज कर रहा है।