हैदराबाद। चर्चित फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने अपनी द्विभाषी फिल्म ‘किलिंग वीरप्पन’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन पर आधारित है।
वर्मा ने ट्विटर पर फिल्म की कुछ तस्वीरें भी डाली हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के शिवराज कुमार फिल्म में उस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं जिसने वीरप्पन और संदीप को मारा था। यंगा शेट्ठी और पारूल यादव दो भाषाओं में बन रही इस फिल्म की अन्य प्रमुख कलाकार हैं।