आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मैच जीतकर गुजरात टाइटंस की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, राजस्थान को फाइनल खेलने के लिए दूसरे क्वालीफायर मैच में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम को हराना होगा। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन का स्कोर बनाया था, लेकिन टीम के गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके। राजस्थान की पारी 183 के स्कोर पर ही खत्म हो चुकी थी, लेकिन गुजरात के यश दयाल ने आखिरी ओवर में आठ गेंदें की और 15 रन दिए। इस दौरान दो विकेट भी गिरे। आखिरी गेंद में तो पांच रन बने और दो बल्लेबाज रन आउट हुए।किसी भी मैच में ऐसा बहुत कम होता है, जब किसी गेंद पर रन भी बन जाए और विकेट भी गिरे। अक्सर बल्लेबाज के रन आउट होने की स्थिति में ऐसा होता है, जब बल्लेबाज दूसरा रन भागते हुए रन आउट हो जाता है और टीम को एक रन मिलते हैं साथ ही विपक्षी टीम को विकेट भी मिल जाता है। हालांकि, एक ही गेंद पर पांच रन बन जाएं, ऐसा बहुत कम होता है और इस मैच में तो एक ही गेंद पर पांच रन बनने के साथ दो विकेट भी गिर गए।
राजस्थान ने गुजरात के खिलाफ एक ही गेंद पर गंवाए दो विकेट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय