भारतीय सीरियल्स अपनी कहानी और सीन्स की वजह से मीम्स का कारण बनते हैं, तो वहीं पाकिस्तानी सीरियल्स को लोग काफी पसंद करते हैं। एक बार फिर देश में ‘जिंगदी’ चैनल शुरू हो चुका है। इस चैनल पर कई दिल छू लेने वाली कहानियां लोगों को देखने को मिली थी। पाकिस्तानी ड्रामा की एक खास बात है कि इनमें जबरदस्ती का ड्रामा नहीं होता और शायद इसलिए ही लोगों को यह काफी पसंद आते हैं। अब एक बार फिर फवाद खान और सनम सईद का शो ‘जिंदगी गुलजार है’ दोबारा से टीवी पर आ गया है।
‘जिंदगी गुलजार है’ के जारूम और कशफ की लव स्टोरी को बहुत पसंद किया गया था। इसी शो की वजह से फवाद खान और सनम सईद देश के हर घर में मशहूर हो गए थे। वहीं, फवाद खान की बॉलीवुड में एंट्री हुई थी और उन्हें ‘खूबसूरत’ में काम करने का मौका मिला था। यहीं नहीं 'हमसफर' जैसे शो को भी जनता ने खूब प्यार दिया था। पाकिस्तानी शोज के अलावा इस चैनल पर बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्में भी दिखाई जाएंगे। तिग्मांशु धुलिया के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू और अमित साध की ‘बारिश और चाउमीन’ इस चैनल पर दिखाई जाएगी। इसके अलावा केतन मेहता की ‘टोबा टेक सिंह’ और तनुजा चंद्रा की ‘सिलवट’ भी दिखाई जाएगी।