जाने-माने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर आज अपना 50वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। बीती रात ही उन्होंने अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था, जहां पर उनके कुछ करीबी दोस्त आधी रात को जश्न मनाने पहुंचे थे। करण जौहर की बिल्डिंग के पास गौरी खान, महीप कपूर, फराह खान और सीमा सचदेव को अपने कैमरे में कैद किया। अपने 50वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए करण जौहर ने कई इंतजाम किए थे।
इस पार्टी में शामिल होने के लिए शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अकेले ही आईं। अगर शाहरुख नहीं आते हैं तो अमूनन गौरी अपने बेटे आर्यन खान के साथ किसी भी इवेंट में पहुंचती हैं। इस पार्टी में सोहेले खान की एक्सवाइफ भी अकेले ही पहुंची थी। पार्टी में फराह खान ने संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर साथ एंट्री मारी। पार्टी में करण जौहर के खास दोस्त अपूर्व मेहता अपनी पत्नी के साथ और अयान मुखर्जी ने भी शिरकत की। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि करण जौहर ने अपने 50वें बर्थडे का न्योता सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर को भी दिया था।