श्रीनगर । श्रीनगर के सौरा क्षेत्र के अचार इलाके में आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया था जबकि उसकी सात वर्षीय बेटी भी जख्मी हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। पुलिसकर्मी की पहचान सैफुल्लाह कादरी निवासी मलिक साहिब सौरा अंचार के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक मध्य कश्मीर के सौरा इलाके से यह पुलिसकर्मी अपनी बेटी के साथ बाजार से गुजर रहा था कि अचानक आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस का जवान और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हमले के बाद आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे। पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है। आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। आसपास के सभी नाकों को अलर्ट कर दिया गया है। क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी के जरिये भी जांच कर आतंकियों की पहचान करने का काम जारी है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था कि उसने लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से तीन, बारामुला में पिछले माह एक सरपंच की हत्या में कथित तौर पर शामिल थे।
कश्मीर में आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी घायल
आपके विचार
पाठको की राय