कार्तिक आर्यन इन दिनों भूल भुलैया 2 के हिट होने जश्न मना रहे हैं। बीते हफ्ते ही अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। रिलीज के बाद से लगातार यह फिल्म हर दिन अच्छी-खासी कमाई कर रही है। महज चार दिनों (शुक्रवार से सोमवार) के भीतर ही कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 ने 66 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। अपनी फिल्म को मिली अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन बीते दिनों ही बनारस जाकर काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेकते हुए नजर आए। इस दौरान उनके साथ भूषण कुमार भी नजर आए।
सिर्फ देश भर में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 धमाल मचा रही है। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 80 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है। बात की जाए मंगलवार की तो ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक भूल भुलैया ने 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अगर ये आंकड़े सही हुए तो 5 दिन में ही यह फिल्म 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई पूरी कर लेगी।