इन्दौर। मल्हारगंज क्षेत्र के एक आश्रम में साधु द्वारा नाबालिग के साथ कुकर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग के परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी साधु को गिरफ्तार कर लिया है।
15 दिन से कर रहा था दुष्कर्म
मल्हारगंज थाने के सहायक आरक्षक रमेश डामोर ने बताया कि बुधवार शाम पंचकुईंया आश्रम की गौशाला में काम करने वाले प्रभु (बदला हुआ नाम) ने परिजनों के साथ थाने आकर शिकायत की, कि आश्रम में रहने वाले विष्णुदास महाराज ने 27 मई को मालिश के बहाने अपने कमरे पर बुलाकर उसके साथ कुकर्म किया था। इसके बाद वह उसे डरा धमकाकर लगातार कुकर्म कर रहा था, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई। जब घर पर माता पिता ने उससे पूछा तो उसने डरते-डरते सारी बात बताई।
पास्को में दर्ज हुआ प्रकरण
नाबालिग की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसका तथा आरोपी साधु का मेडिकल करवाया है। मेडिकल के बाद पुलिस ने भादवि की धारा 377, 506 तथा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर साधु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।