वाशिंगटन: सामुदायिक नेताओं को पार्टी में शामिल करने की अनिवार्यता के तहत भारतीय मूल के दो अमेरिकियों को रिपब्लिकन पार्टी में दो प्रमुख पदों पर नियुक्त किया गया है। ओहायो के विधायक निराज अंटानी और कोलोराडो के विधायक जनक जोशी को कल ‘2015-16 फ्यूचर मेजोरिटी प्रोजेक्ट ऑफ द रिपब्लिक पार्टी’ के बोर्ड में नियुक्त किया गया है।
वर्ष 2013-14 में एफएमपी ने सैंकड़ों नए उम्मीदवारों की नियुक्ति की थी और कार्यालय के लिए 43 नए नेताओं का चयन किया था। इस बार एफएमपी का लक्ष्य 250 नए और विविधता वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति और इनमें से 50 लोगों का चयन कार्यालय में करने का है। शैनॉन ने कहा, ‘राज्य सरकार में सेवाएं दे चुके एक व्यक्ति के तौर पर, मैं देशभर के हर जिले और हर राज्य में सही उम्मीदवारों को सही संदेश के साथ नियुक्त करने का महत्व समझता हूं।’