इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आसिफ अली जरदारी द्वारा सेना की आलोचना करने के बाद उनके साथ निर्धारित अपनी मुलाकात रद्द कर दी।
सूचना मंत्री परवेज राशिद ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष जरदारी से मुलाकात रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
राशिद ने कहा, ‘सेना जब उग्रवाद और आतंकवाद से लड़ रही है तो इस तरह का बयान देना उचित नहीं है।’ उन्होंने कहा कि सेना आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल है और उसका समर्थन किया जाना चाहिए।