टीवी के पॉपुलर एक्टर करण मेहरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपनी पत्नी निशा रावल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। करण ने निशा पर धोखा देने का इल्जाम लगाते हुए कहा कि निशा 11 महीने से किसी गैर मर्द के साथ रह रही हैं। दरअसल पिछले साल निशा ने करण पर मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। करण ने कहा, "मैंने सब कुछ सुनने के बाद उन्हें घर में आने दिया। हमने नए सिरे से शुरुआत करने की कोशिश की, लेकिन अब मुझे पता चला कि मेरे जाने के बाद घर में एक गैर मर्द 11 महीनों से रह रहा है। वो अपने बीवी और बच्चों को छोड़कर मेरे घर में घुसा हुआ है। सब लोगों को पता है और अब मैं अपनी लड़ाई लडूंगा।"करण ने आगे कहा, "मैं किसी भी हाल में साबित करूंगा कि निशा ने मुझे धोखा दिया है। उन्होंने मुझसे मेरा बेटा छीन लिया। मेरे 20 साल के करियर पर कीचड़ उछाल दिया। अब मैं चुप नहीं रहूंगा। पिछले एक साल में मैं भयानक दर्द से गुजरा हूं। मैं अब नहीं सहूंगा।"
करण मेहरा ने लगाया निशा रावल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप
आपके विचार
पाठको की राय