नीमच । भाजपा के पूर्व पार्षद व मंडी व्यापारी अजीत चत्तर के लापता बड़े भाई 64 वर्षीय भंवरलाल निवासी ग्राम सरसी का शव मनासा में मिला। उनकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को अंतिम संस्कार के कुछ समय बाद उनके परिवार को एक वीडियो मिला है। वीडियो में एक व्यक्ति उनके साथ मारपीट करता दिख रहा है। वीडियो सामने आने पर परिजनों ने मनासा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चार दिन पहले स्वजन के साथ देव पूजन के लिए राजस्थान के बावड़ी क्षेत्र में जाने के बाद भंवरलाल कहीं चले गए थे। स्वजन खोजबीन कर रहे थे, इसी बीच शुक्रवार सुबह उनका शव मनासा में मिला। से कहीं चला गया था। चार दिन तक खोजबीन के बाद मनासा में भंवरलाल का शव मिला था। वीडियो सामने आने के बाद शंका है कि उनके साथ मारपीट कर उन्हें मारा गया है। मनासा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नीमच में मुस्लिम समझकर दिव्यांग बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, बीजेपी नेता पर आरोप
आपके विचार
पाठको की राय