बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। यह फिल्म बीते कई समय से अपनी रिलीज के इंतजार में है। वहीं फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी बेताब है। ऐसे में फिल्म के लिए उत्सुक प्रशंसकों के लिए फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में सामने आई खबरों के मुताबिक फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान हो गया है। आमिर खान और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर आईपीएल के समापन के दिन लॉन्च किया जाएगा। लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आईपीएल के फिनाले के दिन 29 मई को लॉन्च किया जाएगा। आईपीएल के उत्साह को देखते हुए आमिर खान अभिनीत इस फिल्म के निर्माताओं ने जानबूझकर अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इस दिन करने का फैसला किया है। यह सिनेमा और क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए बेहद खुशी की बात है।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर एक बार फिर अपने 3 इडियट्स के सह-कलाकारों करीना कपूर खान और मोना सिंह के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान
आपके विचार
पाठको की राय