मेलबर्न : क्रिकेट की गेंद तैयार करने वाले कूकाबुरा ने मंगलवार को कहा कि यदि ऑस्ट्रेलिया में नवंबर में पहला दिन-रात टेस्ट मैच खेला जाता है तो गुलाबी रंग की क्रिकेट गेंद इसमें उपयोग किये जाने के लिये तैयार है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दिन-रात टेस्ट मैच की योजना बना रहा है। एडिलेड, ब्रिस्बेन और होबार्ट इसके संभावित स्थल हैं। ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ के अनुसार कूकाबुरा के प्रबंध निदेशक ब्रेट इलियट ने कहा, कूकाबुरा की गुलाबी गेंद का पिछले पांच वर्षों में एमसीसी, ईसीबी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने व्यापक परीक्षण किया है और मेरा मानना है कि यह गेंद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच के लिये तैयार है।
उन्होंने कहा, हमने आईसीसी के अन्य सदस्यों जैसे सीएसए (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका) और डब्ल्यूआईसीबी (वेस्टइंडीज) को भी इन गेंदों को भेजा है और वे घरेलू स्तर पर इसके प्रदर्शन से खुश हैं।