लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने मंगलवार को अपना अपराध कबूल करने संबंधी बयान पर हस्ताक्षर किये और इस तरह से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 2010 की श्रृंखला के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में अपनी भूमिका को स्वीकार किया जिसके कारण उन्हें प्रतिबंधित किया गया था।
शहरयार ने कहा, बट ने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात खासतौर पर कबूल नहीं की थी इसलिए हमने उसे एक बयान पर हस्ताक्षर करने को कहा और उसने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात विशेष रूप से कबूल की। बट ने इससे पहले मीडिया से बातचीत में इस प्रकरण में अपनी भूमिका स्वीकार की थी लेकिन पीसीबी ने इसे ‘एक सामान्य स्वीकारोक्ति’ कहकर नकार दिया था। पीसीबी प्रमुख ने कहा कि यह बयान आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) को भेज दिया गया है।