इंग्लैंड दौरे से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है। दरअसल टीम के तीन सदस्य कोविड पाजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। टीम को फिलहाल ससेक्स के खिलाफ मैच खेलना था। शुक्रवार को टीम का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें तीन सदस्य जिसमें हेनरी निकोलस, ब्लेअर टिकनर और गेंदबाजी कोच शेन जुर्गेसन कोरोना पाजिटिव पाए गए। इन तीनों को 5 दिन के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया है।बाकी टीम सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन सदस्यों की लगातार निगरानी की जाएगी और आने वाले समय में दोबारा जांच की जाएगी। हालांकि चार दिवसीय वार्मअप मैच अपने तय समयनुसार ही खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और ससेक्स क्रिकेट की तरफ से तय समयनुसार मैच के लिए सहमति दे दी गई है। हालांकि बारिश के कारण खेल देर से शुरु होगी।
गेंदबाजी कोच समेत न्यूजीलैंड के तीन सदस्य हुए कोरान संक्रमित
आपके विचार
पाठको की राय