रायपुर । शहर के न्यू शांति नगर स्थित माइक्रोपैथ डायग्नोस्टिक सेंटर के पांच लाख रुपये वसूलकर फरार सुपरवाइजर को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया है।सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि सेंटर के प्रशासक डा. विजय खुराना ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2019 से मार्च 2022 के बीच चार लाख 83 हजार रुपये की हेराफेरी कर सुपरवाइजर सुरेंद्र निराला फरार हो चुका है। सुरेंद्र को शहर के अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलाजी के बिल कलेक्शन के काम में लगाया गया था। उसने सभी जगहों से पैसे तो वसूल किया, लेकिन संस्थान में जमा नहीं कराया। जांच करने पर पाया गया कि सुरेंद्र ने शर्मा पैथोलाजी कवर्धा से 59,100 रुपये, श्रीराम इमेजिंग रायपुर से तीन लाख 13 हजार 477 रुपये, डीके मिश्रा से एक लाख 10 हजार 655 रुपये वसूले और लेखापाल के पास जानकारी दर्ज कराये बगैर अपने पास रख लिए।
डायग्नोस्टिक सेंटर का फरार सुपरवाइजर हुआ गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय