बिलासपुर। देवरीखुर्द में रहने वाले दुकानदार को लोन दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने सेल्फ चेक लेकर 95 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। दुकान संचालक ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द में रहने वाले विष्णु शर्मा व्यवसायी हैं। मंगलवार की दोपहर उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने टाटा केपिटल की तरफ से लोन देने की बात कही। इसके लिए उसने जरूरी दस्तावेज मांगे। बुधवार की सुबह उनके पास एक व्यक्ति आया। उसने व्यापारी को अपना परिचय कंपनी के एजेंट के रूप में दी। साथ ही लोन के लिए आधारकार्ड, पेन कार्ड, बिजली का बिल, इंकमटेक्स रिटर्न की कापी मांगी।
दुकानदार को लोन दिलाने का झांसा देकर की धोखाधड़ी
आपके विचार
पाठको की राय