दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टेक जायंट Google में LPU के बी.टेक सीएसई छात्र हरे कृष्णा को 64 लाख के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिली। कृष्णा गूगल के बैंगलुरू ऑफिस में काम करेंगे। यह देश में किसी भी इंजीनियिंग छात्र को प्लेसमेंट में मिलने वाला सबसे ज़्यादा पैकेज है।प्लेसमेंट के मामले में अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए, लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर प्लेसमेंट के रिकॉर्ड आंकड़े दर्ज किए हैं। साथ ही, देश में प्लेसमेंट के दौरान सबसे ज़्यादा पैकेज का रिकॉर्ड भी जून 2022 के ग्रैजुएट बैच ने हासिल किया है।एक अन्य छात्र अर्जुन को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग में 63 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिला। अर्जुन भी बैंगलुरू ऑफिस में ही काम करेंगे।