भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के पंचायत और नगर निकाय चुनाव कराने के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी तेज कर दी है। आयोग ने प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने का ऐलान किया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को सभी कलेक्टर्स को चुनाव कार्यक्रम जारी कर 20 मई तक सुझाव और जानकारी मांगी है। आयोग ने कहा कि नवीन परिसीमन 2022 के बाद कई जिलों में यह देखने में आया है कि जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र का प्रसार एक से अधिक विकासखंड में है। यानी कुछ पंचायतें एक विकासखंड में है तथा कुछ पंचायत किसी दूसरे विकासखंड में है। आयोग ने ऐसी स्थिति में दोनों विकासखंडों में एक ही दिन में निर्वाचन कराने को कहा है।
मध्य प्रदेश में नगरीय निकास से पहले त्रिस्तरीय पंचायत (ग्राम, जनपद और जिला) के चुनाव हो सकते हैं। ये तीन चरणों में कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टरों को चरणवार कार्यक्रम भेजकर उनकी सहमति मांगी है। साथ ही यह कहा कि दो विकासखंड में आने वाले जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन एक ही दिन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए यदि प्रस्तावित कार्यक्रम में कोई बदलाव करना है तो उसका प्रस्ताव 20 मई तक भेजा जाएगा। पंचायत चुनाव मतपत्र से कराए जाएंगे। अभी जनपद और जिला पंचायत के चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, पंच और सरपंच का चुनाव मतपत्र से होता था।
किस विकासखंड का किस चरण में होगा चुनाव
जिला-प्रथम चरण-द्वितीय चरण-तृतीय चरण
भोपाल-फंदा, बैरसिया
राजगढ़- ब्यावरा, राजगढ़-जीरापुर, खिलचीपुर-नरसिंहगढ़, सारंगपुर
रायेसन-सांची, सिलवानी-बाड़ी, औबेदुल्लागंज-बेगमगंज, गैरतगंज
सीहोर-सीहोर-भैरूंदा, इछावर-आष्टा, बुदनी
विदिशा-बासोदा, विदिशा-कुरवाई, ग्यारसपुर-सिरोंज, नटेरन, लटेरी
इंदौर-सांवरे, इंदौर, देपालपुर, महू
खरगोन-बड़वाह, महेश्वर-कसरावद, झिरन्या, खरगोन-भीकनगांव, भगवानपुरा, गोगांवा, सेगांव
खंडवा- पुनासा, हरूसद, बलड़ी (किल्लोद)-खालवा, खंडवा-पंधाना, छैगांवमाखन
धार-नालछा, गंधवानी,मनावर,धरमपुरी-बदनावर, तिरला, उमरबन, धार, कुक्षी-सरदारपुर, बाग, निसरपुर, डही
झाबुआ-पेटलावद- थांदला, मेघनगर- झाबुला, रानापुर, रामा
बुरहानपुर-निरंक-खकनार-बुरहानपुर
आलीराजपुर-निरंक-निरंक-सोंडवा, आलीराजपुर, भावरा, कठ्ठिवाड़ा, उयदगढ़, जोबट
बड़वानी-राजपुर, ठीकरी-बड़वानी, पानसेमल, निवाली-सेंधवा, पाटी
ग्वालियर-मुरार, भितरवार, घाटीगांव, डबरा-निरंक-निरंक
गुना-गुना-राघौगढ़, आरोन-चाचौड़ा, बमोरी
शिवपुरी-खनियाधाना, बदरवास-पिछोरी, नरवर, कोलारस-पोहरी, करेरा,शिवपुरी
अशोकनगर-अशोकनगर-ईसागढ़-मुंगावली
दतिया-निरंक-दतिया, सेवड़ा, भांडेर-निरंक
जबलपुर-सिहोरा, कुंडम, पनागर, बरगी- मझौली, पाटन, शाहपुरा-निरंक
छिंदवाड़ा-तामिया, हर्रई, अमरवाड़ा-सौंसर, पांढुर्ना,परासिया-छिंदवाड़ा,मोहखेड़ा, जुन्न्ारदेव, चौरई, बिछुआ
सिवनी-सिवनी, बरघाट-लखनादौन,घंसौर, धनोरा-केवलारी, छपारा, कुरई
बालाघाट-बैहर, परसवाड़ा,वारासिवनी, खैरलांजी-लांजी,किरनापुर, कटंगी-बालाघाट, लालबर्रा, बिरसा
मंडला-नारायणगंज,निवास, बीजाडांडी-घुघरी, मोहगांव,मंडला-बिछिया, मवई, नैनपुर
डिंडौरी-शहपुरा, मेंहदवानी-डिंडौरी, अमरपुर-समनापुर, बजाग, कुरंजिया
नरसिंहपुर-निरंक-नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, चांवरपाठा, बाबई चीचली, साईंखेड़ा-निरंक
कटनी-बहोरीबंद,रीठी-बड़ावाड़ा, कटनी-विजयराघवगढ़, ढीमरखेड़ा
उज्जैन-खाचरौद, घट्टिया-बड़नगर, उज्जैन-महिदपुर, तराना
नीमच-नीमच-जावद-मनासा
रतलाम-आलोट-बाजना, सैलाना-रतलाम, जावरा, पिपलोदा
शाजापुर-शाजापुर-मोमन बड़ोदिया-शुजालपुर,कालापीपल
आगर मालवा-आगर-बड़ौद-सुसनेर, नलखेड़ा
दसौर-मंदसौर-सीतामऊ,भानपुरा-गरोठ, मल्हारगढ़
देवास-निरंक-देवास, टोंकखुर्द, सोनकच्छ-बागली, कन्न्ौद, खातेगांव
सागर-सागर, रेहली, केसली-मालथौन,बंडा, देवरी, बीना-राहतगढ़,खुरई, शाहगढ़, जैसीगगर
छतरपुर-छतरपुर, राजनगर-बड़ामलहरा, बकस्वाह, बारीगढ़-नौगांव, लवकुशनगर,बिजावर
दमोह-जवेरा, पथरिया-दमोह, बटियागढ़-हटा, पटेरा
टीकमगढ़-बलदेवगढ़-टीकमगढ़, पलेरा-जतारा
निवाड़ी-निरंक-निरंक-पृथ्वीपुर, निवाड़ी
पन्न्ा-निरंक-गुन्न्ौर, पन्न्ा, पवई, शाहनगर, अजयगढ़-निरंक
रीवा-हनुमना, मऊगंज,नईगढ़ी-रीवा, रायपुर कुर्चलियान, गांगेव-सिरमौर, जवा, त्यौंथर
सिंगरौली-निरंक-चितरंगी-देवसर, बैढ़न
सीधी-सीधी-सिंहावल, कुसमी-रामपुर नैकिन, मझौली
सतना-चित्रकूट-सुहावल, उचहेरा-नागौद, अमरपाटन, रामनगर-रामपुर बघेलान, मैहर
नर्मदापुरम-सोहगपुर, केसला-सिवनी मालवा, पिपरिया-नर्मदापुरम, माखन नगर, बनखेड़ी
बैतूल-बैतूल, आमला, शाहपुर-घोड़ाडोंगरी,मुलताई, आठनेर, चिचोली-प्रभातपट्टन,भैंसदेही, भीमपुर
हरदा-निरंक-निरंक-हरदा, टिमरनी, खिरकिया
शहडोल-सोहागपुर-बुढ़ार, पाली नंबर एक-ब्योहारी, जयसिंहनगर
उमरिया-निरंक-मानपुर-उमरिया, पाली नंबर दो
अनूपपुर-निरंक-पुष्पराजगढ़-अनूपपुर, जैतहारी, कोतमा
भिंड-मिहोना, लहार-अटेर, भिंड-मेहगांव, गोहद
श्योपुर-निरंक-कराहल-श्योपुरकलां, विजयपुर
मुरैना- अंबाह-पोरसा-मुरैना, जौरा-सबलगढ़, कैलारस, पहाड़गढ़
तीन चरणों में पंचायत चुनाव
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय