इटारसी : आज सुबह इटारसी रेलवे स्टेशन के सेंटर केबिन में भीषण आग लग गई। आग की वजह से रेलवे का सिग्नल  कम्यूनिकेशन प्रभावित हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। दरअसल आग की वजह से रूट रिलय लॉकिंग सिस्टम खराब हो गए हैं। घटना के 2 घंटे बाद से कई  ट्रेनें रुकीं है।