नई दिल्ली: वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिक जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वन रैंक वन पेंशन लागू न होने से नाराज़ पूर्व सैनिक राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें अपना मेडल वापस कर सकते हैं। इसके बाद सोमवार यानी कल से ये लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
इससे पहले पूर्व सैनिकों ने इस मुद्दे पर सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाक़ात की, लेकिन कुछ बात नहीं बनी।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके है कि ये जटिल मुद्दा है और सबसे बात करके सरकार इसे लागू करेगी। आपको बता दें कि देशभर में करीब 25 लाख पूर्व सैनिक है।
वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों का आज से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
आपके विचार
पाठको की राय