मंगलवार से प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। समारोह के आगाज के बाद भारतीय दल और सेलिब्रिटी मेहमानों के लिए एक औपचारिक डिनर का आयोजन किया गया था, जिसमें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व भारतीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री के साथ डिनर में शामिल होने जा रहे प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भारतीय सिनेमा जगत की दस हस्तियों शामिल थी, जिसमें तीन म्यूजिक इंडस्ट्री से जुडे दिग्गज, प्रसिद्ध अभिनेता आर. माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मामे खान और फिल्म निर्माता शामिल थे। सभी ने आयोजन में शिरकत करते हुए रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए पोज दिए।बता दें, दीपिका इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुई हैं और ये पहली बार है, जब कोई बॉलीवुड सेलेब्स कान फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर भाग ले रहा है। इससे पहले दीपिका पादुकोण सभी जूरी मेंबर्स के साथ डिनर करने के लिए पहुंची थीं। जहां एक्ट्रेस ब्लैक शिमर शॉर्ट ड्रेस में नजर आई थीं। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।पीएम नरेंद्र मोदी ने कान फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक तौर पर भारत के शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए एक नोट जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा, मार्चे डू फिल्म-फेस्टिवल डी कान में कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में भारत की एंट्री के बारे में जानकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष, कान फिल्म फेस्टिवल की 75वें वर्षगांठ के साथ-साथ फ्रांस के साथ राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का आनंद ले रहा है।
आर. माधवन से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रेड कार्पेट पर चला जादू
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय