इस बार का फिल्म फेस्टिवल में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर के तौर पर आमंत्रित किया गया है। समारोह में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सिंगर एआर रहमान, आर माधवन और तमन्ना भाटिया, नायनतार, हिना खान और प्रसून जोशी जैसे सितारें भाग लेने पहुंचे हैं।इस बीच मंगलवार देर रात एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया में कान फिल्म फेस्टिवल 2022 से अपना फर्स्ट लुक साझा किया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस मोनोक्रोम बॉडी हगिंग ब्लैक एंड व्हाइट गाउन बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स भी कैरी किए हुए हैं, जो उनके लुक को और भी आकर्षित बना रहा है। वहीं, तमन्ना भाटिया से पहले बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी फेस्टिवल से अपना फर्स्ट लुक साझा किया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
तमन्ना भाटिया ने साझा किया अपना रेड कारपेट लुक
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय