मुंबई। आज शेयर बाजारों में सुस्ती का माहौल देखने को मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 18 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 26389 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 2 अंक गिरकर 7963 के स्तर पर है। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा गिरावट नजर आ रही है।

सीएनएक्स मिडकैप करीब 0.5 फीसद गिरकर 12350 के करीब आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.5 फीसद की कमजोरी के साथ 10600 के नीचे आ गया है। ऑयल एंड गैस और आईटी शेयरों को छोड़ सभी सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है।

बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसद और आईटी इंडेक्स में 0.2 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि मेटल, फार्मा, रियल्टी और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। वेदांता, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और एचयूएल जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5-0.6 फीसद की कमजोरी आई है। हालांकि विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाटा पावर और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.6 फीसद की मजबूती आई है।