किंगस्टन: स्टीवन स्मिथ के नौवे टेस्ट शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज 4 विकेट पर 258 रन बना लिए। डोमिनिका में पहले टेस्ट में 9 विकेट से जीत के बाद आस्ट्रेलिया 1. 0 से आगे है ।
वेस्टइंडीज जेरोम टेलर को मिली शुरूआती सफलता का कोई फायदा नहीं उठा सकी और उसने 2 आसान मौके गंवाए। स्मिथ 278 गेंद में 135 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल हैं । उन्हें क्रेग ब्रेथवेट की गेंद पर डेरेन ब्रावो ने पहली स्लिप में जीवनदान दिया। उन्हें 109 के ही स्कोर पर एक और जीवनदान मिला जब टेलर की गेंद पर अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने उन्हें पगबाधा आउट दिया लेकिन टीवी अंपायर ने फैसला बदल दिया।
टेलर ने 15 आेवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें पहले आेवर में डेविड वार्नर (0) को आउट किया जिनका कैच तीसरी स्लिप में शाई होप ने लपका। इसके बाद शान मार्श 11 रन बनाकर आउट हो गए।