रायसेन मुरैलकलां गांव में वन भूमि में अवैध उत्खन्न करते हुए पत्थर खोड़े निकाले जाने पर वन विभाग के अमले ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई है। मिली जानकारी के अनुसार रायसेन जिला मुख्यालय के पास मुरैलकलां वीट करहोद कक्ष क्रमांक पीएफ 83 ए में वन भूमि पर अवैध उत्खन्न करते हुए पत्थर खोड़े निकाले जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए 6 जुआरियों के पास से 1 लाख 60 हजार सहित 4 मोबाईल जब्त अजय कुमार पांडेय ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीएफओ के निर्देश के बाद वन अमले ने रायसेन के ग्राम मुरैला कला के पास स्थित कमलाली खदान जंगल से पत्थर खोड़े भरते हुए पंकज गौर निवासी मुरैलकला की ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करते हुए 167 नगर पत्थर खोड़े जप्त कर मामला दर्ज किया है। ट्रैक्टर ट्राली को रायसेन डिपो में खड़ा करा दिया गया है। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व सुरेन्द्र सिंह राजपूत,डिप्टी रेंजर जीवन सिंह पंवार,डिप्टी रेंजर मिश्रीलाल तिलचौरिया, वन रक्षक रूप सिंह यदव, प्रीतम सिंह, रामकरण मालवीय, नर्वदानाथ, भूपेन्द्र कुशवाह, परसराम मालवीय, राकेश राठौर, आशीष खरे की अहम भूमिका रही।
रायसेन में पत्थर खोड़े निकाले जाने पर वन के अमले ने ट्रैक्टर ट्राली को किया जब्त
आपके विचार
पाठको की राय