पेरिस सेंट जर्मेन के स्ट्राइकर कायलिन एम्बाप्पे अपने कॅरिअर में तीसरी बार फ्रांसीसी फुटबॉल लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। एम्बाप्पे ने फ्रांसीसी लीग में सर्वाधिक 25 गोल करके पीएसजी को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में 36 गोल किए हैं।23 वर्षीय फ्रांस स्टार ने पिछले साल जब अवॉर्ड जीता था, तब उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा 42 गोल किए थे। वहीं 2019 में भी लीग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था। 2020 में कोरोना महामारी के कारण इस पुरस्कार का आयोजन नहीं किया गया था। इस दौरान जब उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में सवाल पूछा गया तो वह टाल गए। एम्बाप्पे का पीएसजी से अगले माह अनुबंध खत्म हो रहा है और माना जा रहा है कि वह रियल मैड्रिड से जुड़ सकते हैं।
पीएसजी के एम्बाप्पे तीसरी बार बने फ्रेंच लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय